होम बॉलीवुड सिकंदर के बर्थडे पर पिता अनुपम खेर ने पूछा शादी कब कर...

सिकंदर के बर्थडे पर पिता अनुपम खेर ने पूछा शादी कब कर रहा है?

480
0

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटे सिकंदर खेर के बर्थ डे पर दो फोटो पोस्ट कर उसे बधाई दी। आपको बता दें इन दिनों अनुपम खेर ( Anupam Kher) अपनी अपकमिंग फिल्म “उंचाई” की शूटिंग के लिए नेपाल में हैं, जहां से वो सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर अपने फैन्स को अपडेट्स देते रहते हैं।

अनुपम खेर का अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देने का ये पोस्ट सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया में उन्होंने किरण औऱ सिकंदर के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की और दूसरी फोटो में सिकंदर और अनुपम खेर की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है। जन्मदिन की बधाई देते हुए अनुपम ने सिकंदर के लंबी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, साथ ही दोनों के बीच के बॉन्ड को शेयर किया और एक्टर के तौर पर उसकी तारीफ भी की अनुपम ने अपनी मां दुलारी के तरफ से सिकंदर से पूछ ही लिया कि शादी वो कब कर रहे हैं?

अनुपम खेर की मां दुलारी भी सोशल मीडिया पर अपनी वायरल वीडियोज़ के लिए बहुत जानी जातीं हैं, दुलारी रॉक्स नाम से उनके कन्टेंट अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। अनुपम के बर्थ डे विश करते ही उनकी पोस्ट में लाइक्स और एक्टर-एक्ट्रेसेस के कमेंट्स की भरमार लग गई, सिकंदर खेर ने भी जवाब देते हुए उनका शुक्रिया किया।

यह भी पढ़ें – राजकुमार राव और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Hum Do Hamare Do जारी, लोगों को आ रही है पसंद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें