बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) शुक्रवार को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 10 सितंबर 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। उनकी स्कूली पढ़ाई देहरादून और ग्वालियर में पूरी हुई।
बता दें कि अनुराग कश्यप ने अपने जीवम में सत्या, गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे, उड़ता पंजाब और देव डी जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। अपने जीवन को लेकर वह बताते हैं कि ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में अमीर घरानों के बच्चे पढ़ते थे और सभी अच्छी अंग्रेजी बोलते थे। लेकिन उन्हें उस वक्त अंग्रेजी बोलनी नहीं आती थी, जिस वजह से वह सभी से दूर रहने लगे। उन्हें शुरू से ही किताबें पढ़ने का काफी शौक था और धीरे-धीरे किताबों में ही उन्होंने अपनी अलग दुनिया बना ली।
स्कूल से निकलने के बाद, कश्यप दिल्ली गए। जहाँ उन्होंने हंसराज कॉलेज में जूलॉजी में दाखिला लिया। कॉलेज में वह अक्सर लड़कियों से बात करने की कोशिश किया करते थे। लेकिन अच्छी अंग्रेजी नहीं बोल पाने और ढंग के कपड़े न होने के कारण, उन्हें काफी घबराहट होती थी। वहीं, उनके दोस्त अच्छा दिखने के लिए सेकंड हैंड जूते खरीदते थे।
फिर कुछ वक्त के बाद, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) थिएटर से जुड़ गए और जन नाट्य मंच नाम के एक थिएटर के तहत उन्होंने कई स्ट्रीट प्ले भी किया। इसके बाद दिल्ली में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हुआ था। इसमें वह Vittorio De Sica की Bicycle Thieves फिल्म से काफी प्रभावित हुए और काफी वक्त तक अलग-अलग थिएटर के लिए काम किया।
पढ़ाई पूरी होने के बाद, अनुराग कुछ अलग करने की चाहत में मुंबई चले गए। लेकिन उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे और उन्हें यहाँ रहने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आलम यह था कि उन्हें सड़कों पर भी सोना पड़ा। फिर कुछ समय बाद उन्हें पृथ्वी थिएटर में काम मिल गया। लेकिन डायरेक्टर की मौत हो जाने के कारण वह प्ले कभी पूरा नहीं हो सका।
बता दें कि अनुराग की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म ‘पांच’ थी। लेकिन किसी कारण यह फिल्म रिलीज न हो सकी। फिर 2004 में आई ब्लैक फ्राइडे फिल्म ने उन्हें रातोंरात एक स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं।
यह भी पढ़ें – 2XL फिल्म में दिखेगी सोनाक्षी-अक्षय की जोड़ी