होम बॉलीवुड एआर रहमान ने जारी किया ’99 सॉन्ग’ का खास कॉन्सर्ट, बोले –...

एआर रहमान ने जारी किया ’99 सॉन्ग’ का खास कॉन्सर्ट, बोले – आपके लिए परफॉर्म करना चाहता हूँ

437
0
AR Rahman

मशहूर गायक और कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ’99 सॉन्ग’ (99 Song) के लिए एक खास कॉन्सर्ट को रिलीज किया है। यह एक ऑनलाइन शो था, जिसमें उनकी अपकमिंग फिल्म के गानों के बारे में लोगों को बताया गया।

यह कॉन्सर्ट हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में आयोजित किया गया। इस शो में एआर रहमान (AR Rahman) के साथ फिल्म के एक्टर इहान भट और डायरेक्टर विश्वेश कृष्णमूर्ति भी मौजूद थे।

इसे लेकर रहमान कहते हैं कि वह चाहते थे इसके लिए वह देश के हर शहर और कॉलेज में जाना चाहते थे। लेकिन, आज की परिस्थितियों को देखते हुए वह कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।

AR Rahman

बता दें कि 99 सॉन्ग फिल्म 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और रहमान मास्क के साथ अधिक से अधिक लोगों को अपने फिल्म को प्यार देने की अपील करते हैं।

बता दें कि 99 सॉन्ग फिल्म म्यूजिक रोमांस पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में  इहान भट, एडिल्सी वर्गीस, तिब्बसी और तेनजिन दलहा जैसे कलाकारों के साथ ही लीजा रे, मनीषा कोईराला, आदित्य सील, रंजीत बारोट जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

यह फिल्म हिन्दी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया।

यह भी पढ़ें – दूसरों की तरह कलाकार भी गलतियां कर सकते हैं – सामंथा अक्किनेनी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें