बीते शनिवार को सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी ने मुंबई में एक क्रुज शिप से ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया। मामले में अभी तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक के लिए कस्टडी में भेजा था। लेकिन 7 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया और उनकी कस्टडी सोमवार तक के लिए बढ़ा दी गई। मामले में आर्यन समेत सभी पुरुष आरोपियों को आर्थर रोड जेल और महिला कैदियों को बायकुला जेल भेजा गया।
कोर्ट में वकील सतीश मानशिंदे ने आर्यन की ओर से कहा, ‘मैं ड्रग लेने का आरोपी हूँ। मैं एनसीबी के अधिकारियों का सम्मान करता हूँ। लेकिन मेरे पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली है। जज साहब को भी एनसीबी कस्टडी में भेजने की वजह समझ में नहीं आई इसीलिए उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी दी गई।’
उन्होंने आगे कहा, जमानत की माँग पहले दिन इसलिए नहीं की गई, क्योंकि उन्हें लगा कि अधिकारियों का नजरिया नरम रहेगा। उनके पास जो कोड वर्ड्स में चैट मिली है, वह फुटबॉल गेम से जुड़ी है, लेकिन अधिकारी इसके ड्रग्स चैट मान रहे हैं।
हालांकि सतीश मानशिंदे की बात सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि उनके पास जमानत की सुनवाई का अधिकार नहीं और उन्हें सेशन कोर्ट जाना होगा।
मानसिंदे ने आर्यन की ओर से आगे कहा, ‘मैं 23 वर्ष का हूँ और मेरे ऊपर कोई आधिकारिक मामले नहीं हैं। मैं बॉलीवुड का हिस्सा हूँ, इसलिए इंटरनेशनल टर्मिनल पहुंच गया था। जब मैं वहां पहुंचा तो एनसीबी ने पूछा कि ड्रग्स है, तो मैंने मनाकर दिया। इसके बाद उन्होंने मेरे सामान की तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला।’
यह भी पढ़ें – ‘नदियों पार’ गाने पर शिल्पा शेट्टी ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो