हिन्दी फिल्म एक्टर जॉन अब्राहम अपनी देशभक्ति की फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म अटैक: Part 1 को लोगों का काफी प्यार मिला था। इसी बीच उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि यह फिल्म अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

बता दें कि अटैक: Part 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 27 मई को रिलीज होगी। फिल्म बीते महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

इस फिल्म जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका हैं। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और ड्रामा वाली पहली भारतीय सुपर सोल्जर फिल्म है। फिल्म अर्जुन शेरगिल यानी कि जॉन अब्राहम की जिंदगी के इर्द-गिर्द है, जोकि भारतीय सेना का हिस्सा होता है, लेकिन एक आतंकवादी हमले के बाद अर्जुन शेरगिल परमानेंट पैरालिसिस का शिकार हो जाता है, अपनी सभी प्यारी चीजों को खो देता है, जिसमें उसका प्यार आयशा यानी जैकलीन फर्नांडीज भी शामिल होती है।

इसके बाद वह सबाह यानी रकुल प्रीत के डिजाइन और प्रत्यारोपित भारतीय सेना में नई शुरू की गई तकनीक, इंटेलिजेंस रोबोटिक असिस्टेंट चिप की वजह से  फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है। अटैक भारत की पहली साइंस-फिक्शन एक्शन, सुपर सोल्जर फिल्म है। अटैक: Part 1 में जॉन अब्राहम ने सुपर सोल्जर वाला एक्शन भी दिखाया है। इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद ने निर्देशित किया है। 

फिल्म को लेक जॉन ने कहा ‘अटैक मेरे लिए हमेशा खास फिल्म रही है और रहेगी क्योंकि यह भारत के पहले सुपर सोल्जर को पेश करने वाली अपनी तरह की अनोखी फिल्म है। यह हमारी मिट्टी की एक प्रामाणिक कहानी है और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्मों के बराबर है। मुझे खुशी है कि ओटीटी के जरिए इस फिल्म को दुनिया भर के एक्शन प्रेमियों तक पहुंचाने का सपोर्ट मिला है।’

पिछला लेखसलमान ने साझा किया कभी ईद कभी दिवाली से अपना पहला लुक?
अगला लेखद कपिल शर्मा शो की रैपअप पार्टी में मचा धमाल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here