होम बॉलीवुड कंगना रनौत की बढ़ी मुसीबत, राइटर आशीष कौल ने लगाए गंभीर आरोप

कंगना रनौत की बढ़ी मुसीबत, राइटर आशीष कौल ने लगाए गंभीर आरोप

417
0
Asish Kaul

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राइटर आशीष कौल (Asish Kaul) ने कुछ दिनों पहले कंगना रनौत  (Kangana Ranaut) के खिलाफ कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया था। अब इस मामले में आशीष कौल ने कंगना के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है।

इस पूरे मामले पर आशीष कौल (Asish Kaul) के वकील अदनान शेख और योगिता जोशी ने कहा, हमने एक लेटर जावेद अख्तर जी को भेजा और उनके जवाब से हमें पता चला कि पासपोर्ट एप्लीकेशन के लिए जो फैक्ट्स बताए गए वो सही नहीं हैं और ये बहुत बड़ा अपराध है। हम इस बात को हाई कोर्ट में पेश करेंगे और अगर अदालत में यह धोखाधड़ी साबित हो जाती है, तो इसका रिजल्ट जरूर निकलेगा।

Asish Kaul, kangana ranaut

इस साल की शुरुआत में कौल ने रनौत के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। कंगना ने कुछ दिनों पहले अनाउंसमेंट की थी कि वे जल्द ही ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ नाम एक की फिल्म बनाएंगी। यह फिल्म जिस किताब पर आधारित है, उसके लेखक आशीष कौल हैं। कंगना के अनाउंसमेंट के बाद ही आशीष ने कंगना के खिलाफ कॉपी राइट उल्लंघन के आरोप में याचिका दायर की थी और अब यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंच चुका है।

बता दें कि जावेद अख्तर ने एक हस्तक्षेप याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि मणिकर्णिका एक्ट्रेस ने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए एक अनुकूल आदेश प्राप्त करने के लिए अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों का खुलासा नहीं किया। इससे पहले दिन में विभिन्न रिपोर्टों से पता चला कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने अख्तर की अंतरिम याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

बाद में कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर को साझा किया था और उच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया था।

यह भी पढ़ें – साउथ फिल्म ‘थाडम’ के हिंदी रीमेक में डबल रोल में नजर आएंगे आदित्य रॉय कपूर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें