होम बॉलीवुड Action Hero में आयुष्मान के दिखेगा अलग अंदाज, टीजर जारी

Action Hero में आयुष्मान के दिखेगा अलग अंदाज, टीजर जारी

462
0

स्टार फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के फैन्स को उनकी फिल्मों का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है। एक्टर ने शनिवार को अपनी एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया गै। उनकी इस फिल्म का नाम है –  एक्शन हीरो (Action Hero)।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) बना रहे हैं। फिल्म को अनिरुद्ध अय्यर निर्देशित कर रहे हैं, जबकि फिल्म को उन्होंने नीरज यादव के साथ मिलकर लिखी है।

आयुष्मान खुराना ने फिल्म के एक टीजर को शेयर करते हुए लिखा, ‘दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं। इस जॉनर के लिए बहुत उत्साहित हूँ। आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ कॉलेब कर रहा हूँ।’

फिल्म की शूटिंग भारत के साथ-साथ यूके में भी होगी। बता दें कि आयुष्मान ने अभी तक किसी धमाकेदार एक्शन फिल्म में काम नहीं किया है और यह उनकी पहली एक्शन फिल्म होगी। फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें – शाहरुख को तगड़ा झटका, बायजूस ने रोके सारे ऐड

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें