हिन्दी फिल्मों के स्टार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का सोमवार को 37वां जन्मदिन है। उनका जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। बता दें कि आयुष्मान को कम बजट में बड़ी हिट देने वाले एक्टर के रूप में जाना जाता है। 

आयुष्मान के पिता पी. खुराना चंडीगढ़ के जाने-माने एस्ट्रोलॉजर हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई मास कम्यूनिकेशन में, चंडीगढ़ से ही पूरी की। इसके बाद उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट और पत्रकार के रूप में काम करना शुरू किया। कुछ समय बाद उन्होंने  ‘आगाज’ और ‘मंचतंत्रा’ नाम के थिएटर की भी शुरुआत की, जो अब भी सक्रिय हैं। 

बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पहली बार टीवी स्टंट रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ में नजर आए थे और इस शो के दूसरे सीजन को अपने नाम करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने कई रेडियो और टीवी शो को होस्ट करना शुरू कर दिया। 

Ayushmann Khurrana

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में  ‘विकी डोनर’ के जरिए की। इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम थीं और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई। इस फिल्म के लिए आयुष्मान को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इसके अलावा उन्होंने ‘जी सिने अवार्ड’ और ‘स्टारडस्ट अवार्ड’ में भी अपनी धूम मचाई। 

इस फिल्म के बाद उन्होंने दम लगाके हईसा, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो, अर्टिकल 15, बाला और शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल जैसी कई हिट फिल्में दीं। 

आयुष्मान की पत्नी का नाम ताहिरा है, जिससे उन्होंने 2011 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें – धर्मेंद्र ने शेयर किया ‘राफ्ता राफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है’ का वीडियो, वायरल

पिछला लेखधर्मेंद्र ने शेयर किया ‘राफ्ता राफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है’ का वीडियो, वायरल
अगला लेख‘बिग बॉस ओटीटी’ में घमासान! नेहा भसीन ने फाड़ी प्रतीक सहजपाल की टी-शर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here