होम बॉलीवुड गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने किया एफआईआर, लगाया कोरोना गाइडलाइन तोड़ने...

गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने किया एफआईआर, लगाया कोरोना गाइडलाइन तोड़ने का आरोप

512
0
Gauhar Khan

बीएमसी (मुंबई महानगर पालिका) द्वारा फिल्म अभिनेत्री गौहर खान (Gauhar Khan) पर कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। बीएमसी के अनुसार, गौहर कोरोना की चपेट में आ गई थीं, फिर भी उन्होंने सहयोग नहीं किया और लापरवाही दिखाई।

गौहर खान (Gauhar Khan) के पास कोरोना टेस्ट की दो अलग-अलग रिपोर्ट मिली हैं। एक रिपोर्ट 11 मार्च को मुंबई में किए गए कोविड टेस्ट की है जो पॉजिटिव है तो दूसरी रिपोर्ट दिल्ली की है, जो नेगेटिव है। 11 मार्च को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी गौहर 12 मार्च को दिल्ली में करवाए टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर बाहर घूमती नजर आईं।

Gauhar Khan

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी, गौहर ने मुंबई से दिल्ली का सफर किया? या फिर दिल्ली की कोविड-19 टेस्ट की झूठी रिपोर्ट दिखाई? फिलहाल इसकी जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि गौहर खान कोरोना पॉजिटिव होकर भी मुंबई के ओशिवारा इलाके में बाहर घूम रही थीं और इस बारे में स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की थी।

बताया जा रहा है जब बीएमसी के स्टाफ गौहर के घर पर क्वॉरंटीन स्टैंप लगाने के लिए गए, तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इतना ही नहीं गौहर ने किसी फोन कॉल या मेसेज का भी जवाब नहीं दिया। एक ट्वीट में बीएमसी ने जानकारी दी कि कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें – शनाया कपूर ने जबरदस्त अंदाज में बेली डांस कर मचाया धमाल, खूब मिल रही सुर्खियाँ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें