होम बॉलीवुड आर्यन को जमानत मिलने की खुशी में गदर के डायरेक्ट अनिल शर्मा...

आर्यन को जमानत मिलने की खुशी में गदर के डायरेक्ट अनिल शर्मा ने जाहिर की खुशी

472
0

मुंबई उच्च न्यायालय ने रेवा पार्टी ड्रग्स केस में बीते 3 अक्टूबर को सात अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत दे दी है। उनके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई है।

बताया जा रहा है कि आर्यन खान को शुक्रवार या शनिवार को जेल से रिहा किया जा सकता है। वह फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

आर्यन की जमानत की खबर सुनने के बाद शाहरुख के फैन्स काफी खुश हैं। साथ ही बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस विषय में गदर फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने अपने ट्विटर पर लिखा, “आर्यन को जमानत मिल गई है। मैं उनके लिए काफी खुश हूँ। भगवान उनका भला करे।”

इसके अलावा राहुल ढोलकिया और सयानी गुप्ता ने भी आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है।

बता दें कि आर्यन बीते 26 दिनों से एनसीबी की कस्टडी में हैं। मुंबई सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद उनके वकील ने हाईकोर्ट का रुख किया था।

यह भी पढ़ें – जल्द ही भुवन बम के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें