फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) पर करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, कोर्ट ने दोनों पक्षों को 14 दिनों में लिखित रूप में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है।

इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के जज आनंद सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की और अन्य पक्षों के वकीलों ने भी अपने घरों से सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा। बता दें कि अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की कंपनी पर फिल्म बनाने के लिए पैसा लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है।

Ameesha Patel

उनके खिलाफ पहले निचली अदालत में याचिका दायर की गई थी, जिसमें उन्हें राहत मिल गई थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने फैसले को चुनौती देते हुए, हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया है। 

हालांकि, हाईकोर्ट ने अमीषा पटेल की अंतरिम राहत को जारी रखा है और उनके खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाई है। बता दें कि 2017 में, अमीषा पटेल की अजय कुमार सिंह नाम के शख्स से मुलाकात हुई थी।

इसके बाद, अमीषा ने उन्हें फिल्मों में पैसा लगाने का ऑफर दिया। अमीषा ने उन्हें बताया कि उनकी कंपनी लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट ‘देसी मैजिक’ नाम की फिल्म बना रही हैं, जिसके बाद अजय ने ढाई करोड़ रुपए उनके खाते में भेजे।

लेकिन, किसी वजह से फिल्म नहीं बन पाई और अजय सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे। अमीषा ने उन्हें चेक तो दिया, लेकिन यह बाउंस हो गया। इसके बाद अजय सिंह ने कोर्ट में अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें – टीवी धारावाहिक ‘इश्क में मरजावां 2’ जल्द ही होगा बंद, जानिए क्यों!

पिछला लेखटीवी धारावाहिक ‘इश्क में मरजावां 2’ जल्द ही होगा बंद, जानिए क्यों!
अगला लेखUrvashi Rautela के गाने ‘एक डायमंड का हार लेदे यार’ ने मचाया धमाल, Youtube पर देख चुके 75 मिलियन लोग

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here