मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), रिया चक्रवर्ती, अनु कपूर, क्रिस्टल डिसूजा के कई सितारों से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी जबरदस्त है, लेकिन कोरोना वायरस की तीसरी लहर की डर के वजह से सिनेमाघरों में पहले दिन इसे कुछ खास दर्शक नहीं मिले और फिल्म ने करीब 1 करोड़ रुपए की कमाई की।
इसके अलावा, फिल्म एक और कारण से भी काफी चर्चा में है। दरअसल, उदय प्रकाश नाम के कहानीकार ने चेहरे फिल्म के निर्माताओं पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाते हुए, इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।
लेकिन, शुक्रवार को कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दी और फिल्म को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया।
याचिकाकर्ता का आरोप था कि उन्होंने फिल्म की कहानी का कॉपीराइट 2007 में करा लिया था। इसलिए फिल्म के रिलीज पर बैन लगाया जाए। बता दें कि फिल्म 27 अगस्त को रिलीज होनी थी। इसलिए कोर्ट ने इस मामले को अर्जेंट बेसिस पर तीन दिनों में सुलझा दिया।
मामले की सुनवाई जस्टिस जेजे मुनीर की बेंच ने की। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि फिल्म पर बैन लगाए जाने का कोई ऑर्डर नहीं दिया जा रहा है। लेकिन गाजियाबाद की जिला अदालत कॉपीराइट मामले में जो भी फैसला सुनाएगी, उसे सभी को मानना होगा।
बता दें कि चेहरे (Chehre) फिल्म को रूमी जाफरी निर्देशित कर रहे हैं, जबकि आनंद पंडित इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील के तौर पर, तो इमरान हाशमी एक बिजनेस टाइकून रूप में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – 60 साल के हुए दीपक तिजोरी, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें