देश में कोरोना महामारी का असर फिर से दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी वजह से कई फिल्मों के रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर चेहरे (Chehre)फिल्म जो पहले 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थी। इसके रिलीज को फिलहाल रोक दिया गया है।

पिछले कुछ ही समय में, यह चौथी फिल्म है जिसके रिलीज को आगे बढ़ाया गया है। बता दें कि इससे पहले राणा दग्गुबाती की फिल्म हाथी मेरे साथी, राम गोपाल वर्मा की डी-कंपनी और रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर  बंटी और बबली 2 की रिलीज को आगे बढ़ाया जा चुका है।

Chehre

चेहरे (Chehre) को लेकर फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि बीते दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए, उन्होंने फैसला किया कि यह फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी।

बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा रिया चक्रवर्ती भी काम कर रही हैं, जो सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में जेल भी जा चुकी हैं। चेहरे फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी हैं और यह एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है। 

बीते दिनों चेहरे फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर को लांच किया गया था, जिसे लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा था और उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन, फिल्म के स्थगित हो जाने के बाद, उनका इंतजार और लंबा हो गया है। अब यह फिल्म तभी रिलीज होगी, जब परिस्थितियाँ कुछ ठीक हो जाएगी।

आने वाले दिनों में कोई जाने ना, 99 सॉन्ग्स, थलाइवी और सूर्यवंशी जैसी फिल्में रिलीज होने वाली है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि फिल्म निर्माता इसे रिलीज करते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पहले म्यूजिक वीडियो ने मचाया धमाल, मिले 2.6 करोड़ से अधिक व्यूज

पिछला लेखड्रग्स केस में एनसीबी ने बिग बॉस फेम एजाज खान को किया गिरफ्तार
अगला लेखअक्षय कुमार ने राम सेतु फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को किया शेयर, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here