होम बॉलीवुड Chehre को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए कब होगी रिलीज

Chehre को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए कब होगी रिलीज

457
0
Chehre

कोरोना महामारी के कारण अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) की रिलीज को आगे टाल दिया गया था। लेकिन, फिल्म को रिलीज करने को लेकर, प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है।

आनंद पंडित ने बताया है कि यह फिल्म 27 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते थे। ‘चेहरे’ (Chehre) की थीम और भव्यता इतनी जबरदस्त है कि इसका जादू सिर्फ पर्दे पर ही देखा जा सकता है। इसलिए वह ओटीटी पर इसके रिलीज की संभावनाओं को नकारते रहे।

Chehre

उन्होंने बताया कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करना उनका सपना था, जो चेहरे के जरिए पूरा हो रहा है। इस फिल्म को बिग बी के कद को ध्यान में रख कर बनाया गया है। 

साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण थिएटर के मालिकों और वितरकों को काफी आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इसलिए वह अपनी फिल्म को थिएटर में रिलीज कर, उनके साथ एकजुटता दिखाना चाहते थे। इसके जरिए कम से कम 10 लाख लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

बता दें कि चेहरे के ट्रेलर को लोगों का काफी प्यार मिला है और बड़ी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को रूमी जाफरी ने निर्देशित किया है। इस थ्रिलर फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, ड्रिथिमन चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी दिखाई देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT में जल्द आ रही है सिडनाज की जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें