मोदी सरकार द्वारा हाल ही सिनेमैटोग्राफ बिल 2021 (Cinematograph Bill 2021) को प्रस्तावित किया गया है। इस बिल के मुताबिक, यदि किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड से स्वीकृति मिल भी जाए, फिर भी उस पर प्रतिबंध लगने का खतरा बना रहेगा। 

बिल में इस संसोधन के बाद, फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप जैसे कई प्रोड्यूसर्स ने आपत्ति जताते हुए, ऑनलाइन याचिका दर्ज कराई है।

बता दें कि सरकार द्वारा सिनेमैटोग्राफ बिल 2021 (Cinematograph Bill 2021) के विषय में फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों से 2 जुलाई 2021 तक सुझाव मांगे गए थे। हालांकि, कई फिल्म निर्माताओं ने इस समय सीमा को और आगे बढ़ाने की मांग की थी।

एक और जहाँ, सरकार द्वारा सुझाव मांगने की पहल को फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बेहतर कदम बताया, वहीं सुपर स्टार कमल हसन ने इस बिल को लेकर केन्द्र सरकार पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Cinematograph Bill 2021

वहीं, बिल को लेकर जाने माने फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री पहले से ही काफी कठिनाइयों से गुजर रही है। ऐसे में नए कानून के आने से फिल्म निर्माताओं की परेशानियां और बढ़ जाएगी।

बता दें कि इस प्रस्ताव के तहत  सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 में संसोधन किया जाएगा, जिसके अनुसार, फिल्मों को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से प्रमाण-पत्र मिलने के बावजूद किसी शिकायत पर उसे फिर से सेंसर बोर्ड के पास भेजा जा सकता है। 

यदि किसी को यह लगता है कि यह फिल्म देश की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा है, तो फिल्म निर्माताओं को इसके प्रति फिर से विचार करने के लिए कहा जा सकता है। फलस्वरूप, फिल्म निर्माताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें – विक्की ने शुरू कर दी ‘अश्वत्थामा’ की तैयारी, ममी के लुक में आए नजर

पिछला लेखविक्की ने शुरू कर दी ‘अश्वत्थामा’ की तैयारी, ममी के लुक में आए नजर
अगला लेखआमिर खान का अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ तलाक, कहा – नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here