होम बॉलीवुड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमार, सभी का किया धन्यवाद

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमार, सभी का किया धन्यवाद

491
0
Dilip Kumar

हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मुंबई स्थित हिंदूजा हॉस्पिटल में चल रहा था। बता दें कि उन्हें साँस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।

इस खबर को सुनने के बाद उनके सभी फैंस काफी चिंतित थे और वे अपने पसंदीदा एक्टर के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे थे। 

Dilip Kumar

इसी बीच उनके सभी चाहने वालों के लिए एक खुशी की खबर है कि अब उनकी तबीयत ठीक है और शुक्रवार को सुबह में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद 94 वर्षीय दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपने ट्विटर पर लिखा है, “आप लोगों के प्यार और दुआ से अब मैं पूरी तरह से ठीक हूँ और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा रहा हूँ। अस्पताल की टीम और डॉक्टरों को धन्यवाद।”

बता दें कि उन्हें बीते 6 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें – सलमान खान कर रहे साउथ फिल्म के हिन्दी रीमेक की तैयारी

यह भी पढ़ें – लोकप्रिय बंगाली फिल्ममेकर बुद्धदेब दासगुप्ता का 77 साल की उम्र में निधन, पीएम-सीएम ने जताया शोक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें