होम बॉलीवुड दोस्ताना 2 के लिए राजी हुए अक्षय, 2022 में शुरू हो सकती...

दोस्ताना 2 के लिए राजी हुए अक्षय, 2022 में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग

708
0
Dostana 2

इन दिनों करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म है। बता दें कि पिछले दिनों मुख्य अभिनेता के तौर पर काम कर रहे कार्तिक आर्यन को फिल्म से हटा दिया गया था। इसके बाद, खबर थी कि फिल्म में उनकी जगह अक्षय कुमार लेंगे।

अब बताया जा रहा है कि अक्षय ने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दिया है। बता दें कि उन्होंने बीते कुछ वर्षों के दौरान धर्मा प्रोडक्शंस के तहत केसरी और गुड न्यूज जैसी सफल फिल्मों में काम किया था।

बता दें कि अक्षय ने ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) फिल्म के लिए न सिर्फ अपनी हामी भरी है, बल्कि फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए अपना समय भी दे दिया है। हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी, इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन, इतना जरुर है कि इस फिल्म की शूटिंग 2022 के शुरुआती महीनों में ही हो जाएगी।

Dostana 2

अक्षय इन दिनों को कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। यही कारण है कि उन्होंने दोस्ताना के सीक्वल के लिए 2022 का समय दिया है। हालांकि, इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

बता दें कि दोस्ताना फिल्म 2008 में आई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

वहीं, अब दोस्ताना 2 में अक्षय के साथ जाह्नवी कपूर और लक्ष्य लालवानी जैसे नए कलाकार नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – सोनू सूद से किसी ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मांगा आईफोन, मिला मजेदार जवाब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें