होम बॉलीवुड ‘विस्फोट’ फिल्म से वापसी करेंगे फरदीन खान, साथ में होंगे रितेश देशमुख

‘विस्फोट’ फिल्म से वापसी करेंगे फरदीन खान, साथ में होंगे रितेश देशमुख

523
0

दिग्गज फिल्म अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) ‘विस्फोट’ के जरिए अपना कमबैक करने वाले हैं। इस फिल्म में रितेश देशमुख उनके दोस्त की भूमिका निभाएंगे। फिल्म को संजय गुप्ता प्रोड्यूस करने वाले हैं। 

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में फरदीन खान (Fardeen Khan) ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने अर्से तक फिल्मों से दूर रहूंगा, लेकिन रहना पड़ा। शुरूआत में मुझे अपनी पत्नी नताशा को लंदन जाना पड़ा, क्योंकि हमें अपने बच्चे को लेकर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इतना वक्त कब बीत गया, मुझे पता ही न चला। मुझे मुंबई और लंदन के बीच अप-डाउन करना पड़ा, क्योंकि हमने आईवीएफ प्रोसेस चुना था, जो नताशा के लिए बिल्कुल आसान नहीं था। मुझे उसके पास रहना था।’

Fardeen Khan

उन्होंने बताया कि उनकी मुंबई से दूर जाने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन परिस्थितियों के कारण उन्हें जाना पड़ा। वे अब अपने दो सुंदर बच्चों के लिए खुशी-खुशी जीवन बीता रहे हैं। लेकिन, अब लौटने का वक्त आ गया है। 

उन्होंने बताया कि वह अपने किरदार के अनुसार खुद को तैयार करना चाहते हैं और इसके लिए पूरी मेहनत भी कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि यह हिन्दी सिनेमा का स्वर्णिम युग है और यह काफी एक्साइटमेंट से भरा है।

यह भी पढ़ें – ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर पब्लिक के बीच चर्चा करते दिखे आमिर और करीना, देखें वीडियो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें