शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नई फिल्म नीति  (Jammu Kashmir Film Policy 2021) को लागू कर दिया है। राज्य की पहली फिल्म नीति की घोषणा करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं को आने का आमंत्रण दिया। 

जम्मू-कश्मीर में नई फिल्म नीति  (Jammu Kashmir Film Policy 2021) के उद्घाटन के मौके पर आमिर खान, राज कुमार हिरानी जैसे कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी।

बता दें कि इस नीति का उद्देश्य राज्य में फिर से फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देना है, जो कभी सभी फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे पसंदीदा स्थान हुआ करता था। 

इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि यह देश की सबसे अच्छी फिल्म नीति है। इससे जम्मू-कश्मीर में फिल्म शूटिंग के स्वर्णिम युग की वापसी होगी। 

Film Policy 2021

उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत कानूनी प्रक्रियाओं को काफी आसान बना दिया गया है, ताकि फिल्म निर्माताओं को कोई दिक्कत न हो। 

साथ ही, इसके साथ ही उपकरण, लोकेशन और प्रतिभाओं की डायरेक्ट्री भी तैयार की है, ताकि फिल्म निर्माताओं को सब कुछ आसानी से उपलब्ध हो या स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ आजीविका का साधन भी मिले।

वहीं, इस मौके पर सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि इन दिनों उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंह श्रीनगर में चल रही है। वे यहाँ पूरे परिवार के साथ आएं हैं और उन्हें यहाँ पूरा सपोर्ट मिल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि यहाँ सिनेमाघर जल्दी खुल जाएं, ताकि लोग फिल्मों का आनंद ले सकें।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया बेल बॉटम का पहला गाना ‘मरजावां’

पिछला लेखरिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया बेल बॉटम का पहला गाना ‘मरजावां’
अगला लेखधनुष को मद्रास हाइकोर्ट ने जमकर लगाई फटकार, 48 घंटे में रोल्स-रॉयस का बकाया टैक्स भरने का दिया आदेश

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here