हिन्दी फिल्ममेकर पराग सांघवी को धोखाधड़ी के एक मामले में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बता दें कि सांघवी को ‘पार्टनर’, ‘भूत रिटर्न्स’ और ‘द अटैक ऑफ 26/11’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनव पर  बांद्रा में टर्नर रोड पर बने दो फ्लैट को थर्ड पार्टी को बेचने का आरोप है। इन फ्लैटों की कीमत 13.74 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

इस केस को महेंद्र रणमल शाह नाम के एक शख्स ने दायर किया है। बताया जा रहा है कि 2013 में कमला इंफ्रा और कमला लैंडमार्क ग्रुप की कंपनियों कमला लैंडमार्क प्रॉपर्टीज से 3 फ्लैट खरीदे थे।

इसके बाद कमला लैंडमार्क ग्रुप की एक अन्य कंपनी अलुम्ब्रा एंटरटेनमेंट एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को एक फ्लैट किराए पर दे दिया। शेष दो फ्लैट मेटालिका प्राइवेट लिमिटेड को किराए पर दिए गए थे। हालांकि फ्लैट किराए पर थे, फिर भी कमला लैंडमार्क प्रॉपर्टीज ने उन्हें थर्ड पार्टी को बेच दिया।

यह भी पढ़ें – माधवन और चेतन भगत के बीच ट्विटर पर वार, जानिए क्यों

पिछला लेख‘83’ फिल्म पर दिल्ली में नहीं लगेगा कोई टैक्स
अगला लेखठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह बनीं नोरा फतेही

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here