सुपहिट हिन्दी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) के 20 साल पूरे हो चुके हैं। 2001 में आई इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

बता दें कि गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान एक ही दिन रिलीज हुई थी और दोनों फिल्मों ने दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी।

गदर फिल्म को हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। 

Gadar

फिल्म के 20 साल पूरा होने पर वह कहते हैं कि यह एक यथार्थवादी फिल्म है और इस फिल्म के सीक्वल को वह बिना किसी बदलाव के बना सकते हैं। यह एक बड़ी सफलता होगी और युवा वर्ग इससे जुड़ेगें।

उन्होंने आगे कहा कि गदर फिल्म में रामायण के तत्व हैं। जैसा कि रामायण में राम, सीता को बचाने के लिए लंका गए, उन्होंने भी इस फिल्म में उसी कथानक को अपनाया। यही कारण है कि इतने वर्षों के बाद भी लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आती है।

अनिल बताते हैं कि वह इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल के लिए सही प्लॉट की तलाश में हैं और जिस दिन यह तलाश पूरी हो जाएगी, वह आगे की तैयारियों में तुरंत जुट जाएंगे।

यह भी पढ़ें – मैं दुआ करता हूँ कि लोगों के सभी दुःखों का अंत हो जाए – सोनू सूद

पिछला लेखमैं दुआ करता हूँ कि लोगों के सभी दुःखों का अंत हो जाए – सोनू सूद
अगला लेखसलीम-जावेद की जोड़ी पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, जानिए क्या होगा नाम?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here