आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 30 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली है। लेकिन, रिलीज से पहले ही आलिया और फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली कानूनी अड़चनों में फंसते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल,  फिल्म में गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को एक सेक्स वर्कर के रूप में दिखाने को लेकर उनके दत्तक पुत्र ने फिल्म के खिलाफ मानहानि की शिकायत की गई है, जिसके बाद मुम्बई की शिवड़ी कोर्ट ने  संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट के साथ ही लेखक और पत्रकार हुसैन जैदी को 21 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

Gangubai Kathiawadi

बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी मुम्बई के कमाठीपुरा में एक सेक्स वर्कर थीं, बाद उन्होंने अपने जैसी तमाम महिलाओं के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।

उनके जीवन पर आधारित फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म के टीजर को जारी कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

बता दें कि गंगूबाई मूल रूप से गुजरात के काठियावाड़ गाँव की रहने वाली थी। लेकिन, उन्होंने अपने पिता के एकाउंटेंट रमणिक लाल के साथ भाग कर शादी कर ली और मुम्बई चले गए। जहाँ उनके पति ने उन्हें महज 500 रुपए के लिए बेच दिया।

यह भी पढ़ें – भोंसले के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद, मनोज बाजपेयी ने कहा – सारे मलाल दूर हो गए

पिछला लेखभोंसले के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद, मनोज बाजपेयी ने कहा – सारे मलाल दूर हो गए
अगला लेखनवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया इंस्टाग्राम रील पर पहला गाना शेयर, लोगों का मिल रहा प्यार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here