देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इससे फिल्म निर्माताओं के माथे पर चिंता के लकीरें उभरने लगी है। परिस्थितियों को देखते हुए, कई फिल्मों को स्थगित कर दिया गया है। ऐसी ही एक फिल्म है – हाथी मेरे साथी (Haathi Mere Saathi)। इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, जोया हुसैन, श्रिया पिलगांवकर जैसे कई कलाकार हैं। 

यह फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले के कारण फिल्म के रिलीज को टाल दिया गया।

Haathi Mere Saathi

इस विषय में फिल्म को बनाने वाली कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने बयान जारी कर कहा कि पिछला एक साल, उनके लिए बेहद बुरा दौर था और जब उन्हें लगा कि अब सबकुछ धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, तो कोरोना के बढ़ते मामले ने उनकी चिंताओं को दोबारा बढ़ा दिया। ऐसी स्थिति में उन्होंने हाथी मेरे साथी (Haathi Mere Saathi) फिल्म को रिलीज करने से रोक दिया है।

बता दें कि इस महीने सिनेमाघरों में रूही, मुम्बई सागा और संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्में रिलीज हुई है। इन फिल्मों ने शुरुआती एक-दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में यह दर्शकों को खींचने में सफल नहीं हुई।

यह भी पढ़ें – 1990 के दशक में रवीना और करिश्मा के बीच हो गई थी हाथापाई, जानिए क्यों?

पिछला लेख1990 के दशक में रवीना और करिश्मा के बीच हो गई थी हाथापाई, जानिए क्यों?
अगला लेखबिल्कुल नए अंदाज में दिख रहे संजय दत्त, बेटी त्रिशाला ने भी दिया रिएक्शन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here