होम बॉलीवुड ऋतिक ने शुरू की ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर दी...

ऋतिक ने शुरू की ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

489
0

हिन्दी फिल्म सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दशहरा के मौके पर यानी शुक्रवार को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग शुरू कर दी। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने ही अपने सोशल मीडिया पर दी।

इस दौरान ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दो वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”आप सभी के साथ अपना प्यार साझा कर रहा हूँ, आज एक नए दिन की शुरुआत…”।

बता दें कि यह फिल्म 2017 में आई सुपरहिट फिल्म फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की हिंदी रीमेक है। ऑरीजनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे। जबकि हिन्दी रीमेक में ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान नजर आने वाले हैं। फिल्म को पुष्कर-गायत्री निर्देशित कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी नीरज पांडे की फ्राइडे फिल्मवर्क, रिलायंस एंटरटेनमेंट और वाई नॉट स्टूडियोज के कंधों पर है। 

इस फिल्म से पहले ऋतिक और सैफ 2002 में आई सुपरहिट फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में साथ नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss 15 में दंगल, कई प्रतिभागी घायल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें