होम बॉलीवुड जून में शुरू होगी विक्रम वेधा की शूटिंग, देखने को मिलेगी ऋतिक...

जून में शुरू होगी विक्रम वेधा की शूटिंग, देखने को मिलेगी ऋतिक और सैफ की दमदार जोड़ी

436
0
Vikram Vedha

हिन्दी सिनेमा के दो बड़े सुपर स्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी जल्द ही विक्रम वेधा (Vikram Vedha) में दिखने वाली है। यह फिल्म तमिल फिल्म की हिन्दी रीमेक है और ओरिजिनल मूवी में लोगों को अभिनेता आर. माधवन और विजय सेतुपति की दमदार जोड़ी देखने को मिली है। 

तमिल में फिल्म की सफलता को देखते हुए, इसे हिन्दी में भी बनाने का फैसला किया गया। बताया जा रहा है कि विक्रम वेधा (Vikram Vedha) की शूटिंग इसी साल जून में शुरू हो जाएगी। 

फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है और पूरे मई तक वे इसी में व्यस्त रहेंगे।

Vikram Vedha

बता दें कि विक्रम वेधा फिल्म को पुष्कर और गायत्री डायरेक्ट कर रहे हैं और तमिल में भी इसी जोड़ी ने इस जिम्मेदारी को निभाया था।

इस फिल्म में सैफ अली खान विक्रम के किरदार में एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे, तो उनके अपोजिट ऋतिक वेधा के किरदार में एक गैंगस्टर के रूप में। पर्दे पर दोनों की जोड़ी पहली बार 2002 में, ना तुम जानो ना हम फिल्म में देखी गई थी।

यह भी पढ़ें – धनकुबेरों की सूची में शामिल हुई किम कार्दशियन, बनीं 1 बिलियन डॉलर की मालकिन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें