फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इसी बीच खबर है कि वह पीयूष गुप्ता द्वारा निर्देशित आगामी बायोपिक ‘तरला’ में भारत की पहली होम शेफ तरला दलाल की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि तलाल उन्हें अपने बचपन की याद दिलाती हैं। उनकी माँ के पास किचन में उनकी किताब की एक कॉपी थी और वह अक्सर मेरे स्कूल के टिफिन के लिए उनके द्वारा बताए गए कई रेसिपी को बनाती थीं।

वह कहती हैं, “मुझे वह वाक्या भी बिल्कुल याद है जब मैंने मां को तरला दलाला की रेसपी घर का बना मैंगो आइसक्रीम बनाने में मदद की थी। इस भूमिका ने मेरी बचपन की उन मीठी यादों को ताजा कर दिया है। मैं रॉनी, अश्विनी और नितेश की बहुत आभारी हूं कि मुझ पर इस विस्मय को निभाने के लिए विश्वास किया।

बता दें कि फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी मिलकर बना रहे हैं।

पिछला लेख‘थॉर: लव एंड थंडर’ का पहला टीजर जारी, जानिए कब आएगी फिल्म
अगला लेखजयेशभाई जोरदार का शानदार ट्रेलर जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here