फिल्म अभिनेता जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) और निर्देशक ईश्वर निवास समेत 35 लोगों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज की है।
सभी पर कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन कर यॉर ऑनर नाम की एक वेब सीरीज की शूटिंग का आरोप है। यह मामला लुधियाना के एक थाने में दर्ज किया गया है।
दरअसल, इस सीरीज की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से एक स्थानीय स्कूल में चल रही थी। इसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि यहाँ न तो मास्क पहना जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
फिर, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर, दो लोगों के चालान काट दिए और जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) समेत 35 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया। जिसमें ईश्वर निवास और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
बता दें कि सोनी लिव पर आने वाला यह वेब सीरीज इजरायली सीरीज ‘यॉर ऑनर’ का हिन्दी रीमेक है, जिसमें जिम्मी एक जज की भूमिका में दिखेंगे।
यह भी पढ़ें – सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, एयरपोर्ट पर चलते-चलते किया मदद का वादा
यह भी पढ़ें – टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बीच पर दिखाया बोल्ड अंदाज, वीडियो वायरल