होम बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर नेताओं को ‘चूना’ लगाते दिखेंगे जिम्मी शेरगिल

नेटफ्लिक्स पर नेताओं को ‘चूना’ लगाते दिखेंगे जिम्मी शेरगिल

514
0
Jimmy Shergill

हिन्दी सिनेमा के स्टार एक्टर जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) जल्द ही नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज ‘चूना’ में नजर आने जा रहे हैं। इस सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स ने हाल ही में आधिकारिक रूप से ऐलान किया है। 

बता दें कि यह एक ड्रामा सीरीज होगी, जिसमें जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) के अलावा नमित दास और मोनिका पवार जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में होंगे। इस सीरीज को पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले नवाजउद्दीन सिद्दीकी स्टारर घूमकेतु फिल्म बना चुके हैं।

Jimmy Shergill

बताया जा रहा है कि चूना वेब सीरीज की कहानी कुछ ऐसे लोगों की है, जो भ्रष्ट राजनेताओं से बदला लेना चाहते हैं और उन्हें सबक सिखाते हैं। 

इस सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हसल असली है। बेवकूफ नहीं बनना है। चूना के स्टार कास्ट को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। 

बता दें कि जिम्मी पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर आ रहे हैं। जी5 पर उनकी वेब सीरीज रंगबाज के दो सीजन आ चुके हैं, जो लोगों को काफी पसंद आया था। इसके अलावा उन्होंने सोनी लिव के सीरीज योर ऑनर में भी मुख्य किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें – डियर कॉमरेड के हिन्दी वर्जन को मिले 250 मिलियन व्यूज, रश्मिका मंदाना ने बताया फिल्म को दिल के करीब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें