होम बॉलीवुड जुबीन का नया गाना ‘मेरी तरह’ जारी

जुबीन का नया गाना ‘मेरी तरह’ जारी

573
0

14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के अवसर पर लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल और पायल देव का रोमांटिक गाना  ‘मेरी तरह’ जारी हो गया है। इस गाने में हिमांश कोहली, गौतम गुलाटी और हैली दारूवाला दिखाई दे रहे हैं। 

जुबिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। मेरी तरह’ गाने पर हिमांश कोहली कहते हैं कि जब आपके पास जुबिन नौटियाल और पायल देव का एक गाना है और हेली और गौतम जैसे को एक्टर हैं, फिर आपको और क्या चाहिए। गाना राजस्थान में शूट किया गया हैं। गीत एक अद्भुत अनुभव था और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हर कोई इस पर कैसे प्रतिक्रिया देता है।

बता दें कि हिमांश को उनकी फिल्म ‘यारियां’ के लिए जाना जाता है, हैली ने ‘नागिन 3’, ‘हमसे है लाइफ’ और अन्य सहित कई टीवी शो किए हैं।

यह भी पढ़ें – फिर कोरोना की चपेट में आईं रुबीना दिलैक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें