होम बॉलीवुड 32 साल के हुए जुबीन नौटियाल, बचपन से ही था गाने से...

32 साल के हुए जुबीन नौटियाल, बचपन से ही था गाने से खास लगाव

750
0
Jubin Nautiyal

लोकप्रिय हिन्दी गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का आज 32वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनके सभी चाहने वाले उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं। 

बता दें कि जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने अपने कैरियर में बजरंगी भाईजान, जज्बा, बरखा, किस किसको प्यार करूं जैसी कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। आलम यह है कि आज उनकी गिनती देश के सबसे बेहतरीन गायकों में होती है।

जुबिन 14 जून 1989 को देहरादून में जन्मे थे। उनके पिता राम शरण नौटियाल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। जुबिन को शुरू से ही संगीत से काफी लगाव रहा है। बताया जाता है कि उनके पिता को गाने सुनने का काफी शौक था और वह अपने घर में हमेशा गाना बजाते रहते थे, इसी से जुबीन का भी संगीत से लगाव बढ़ता गया और उन्होंने आगे चल कर इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया।

Jubin Nautiyal

बता दें कि जुबीन की पढ़ाई वेल्हम बॉयज स्कूल से हुई थी, जहाँ उन्होंने म्यूजिक को एक विषय के रूप में लिया था। उन्होंने यहीं गिटार बजाना भी सीखा और धीरे-धीरे शहर के विभिन्न हिस्सों में लाइव परफॉर्मेंस करने लगे। 

यहाँ से पास होने के बाद, उन्होंने 2007 में मुंबई स्थित मीठीबाई कॉलेज में दाखिला ले लिया और वाराणसी में पंडित छन्नू लाल मिश्रा के साथ संगीत की पढ़ाई भी जारी रखी। जुबीन का पहला गाना ‘एक मुलाकात’ था, जो उन्होंने 2014 में सोनाली केबल फिल्म के लिए गाया था। लोगों को यह रोमांटिक गाना काफी पसंद आया था।

यह भी पढ़ें – आलिया का पुराना वीडियो वायरल, दोस्त की शादी में मचाया था जबरदस्त धमाल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें