होम बॉलीवुड कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी को लांच करेंगी प्रियंका चोपड़ा, कबीर बोले –...

कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी को लांच करेंगी प्रियंका चोपड़ा, कबीर बोले – बहुत रोमांचित हूँ

461
0
Kabir Bedi

फिल्म अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) की आत्मकथा को सलमान खान ने बीते दिनों ही लांच किया था। अब खबर है कि इसकी लांचिंग ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास भी करेंगी और सोमवार यानी 19 अप्रैल की शाम को दोनों वर्चुअली साथ आएंगे।

बता दें कि इस वर्चुअल समारोह के लिए प्रियंक चोपड़ा शाम को 6:30 बजे लंदन से जुड़ेंगी, जिसे एक एंटरटेनमेंट पोर्टल और कबीर के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रीमियर किया जाएगा। 

Kabir Bedi

इसे लेकर कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने कहा है कि प्रियंका के साथ अपनी किताब की लांचिंग को लेकर वह काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि उनकी इस किताब का नाम ‘आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर’ है। इस किताब में कबीर के प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव का जिक्र किया गया है। 

यह किताब 19 अप्रैल 2021 से भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें – घर-घर जाकर कॉस्मेटिक बेचा करते थे अरशद वारसी, जया बच्चन ने दी नई जिंदगी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें