होम बॉलीवुड चाचा अभय देओल जल्द ही पर्दे पर नजर आ सकते हैं सनी...

चाचा अभय देओल जल्द ही पर्दे पर नजर आ सकते हैं सनी दओल के बेटे करण

471
0

दिग्गज फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) 2019 में ‘पल पल दिल के पास’ फिल्म के जरिए हिन्दी सिनेमा में अपना डेब्यू कर चुके हैं। 

लेकिन, काफी प्रमोशन के बावजूद फिल्म फ्लॉप साबित हुई। खैर, करण देओल (Karan Deol) पुरानी बातों को भूल कर अपनी दूसरी फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं। 

इस कड़ी में उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह अपने चाचा अभय देओल के साथ दिखाई दे रहे हैं।

करण ने अपने पोस्ट में बताया कि वह अपने चाचा के साथ शूटिंग में व्यस्त हैं, जो सपने के सच होने जैसा है। 

Karan Deol

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह हमेशा उनके पीछे खड़े रहने वाले डिंपी अंकल के आभार हैं। वह उनके लिए एक प्रेरणास्त्रोत रहे हैं और उनके साथ कुछ ऐसा काम करना है, जिसे वह हमेशा संजो कर रख सकें।

हालांकि अभी तक स्पष्ट हुआ नहीं है कि इस फिल्म का नाम किया है। लेकिन, करण की तैयारियों को देख कर लगता है कि इस विषय में जल्द ही ऐलान किया जाएगा।

बता दें कि महान अभिनेता और सनी देओल के पिता धर्मेन्द्र ने बीते दिनों ऐलान किया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अपने 2’ में करण देओल भी नजर आने वाले हैं। जिसके लिए वह बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें – अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा की फोटो शेयर करते हुए कहा – ‘इंतजार नहीं कर सकता’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें