होम बॉलीवुड भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक ने पूरी की फ्रेडी की शूटिंग,...

भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक ने पूरी की फ्रेडी की शूटिंग, लोग हुए हैरान

588
0
Kartik Aaryan

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बीते दिनों ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग पूरी करने के बाद ‘फ्रेडी’ (Freddy) की शूटिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली थी और काफी कम समय में ही फिल्म की शूटिंग को खत्म कर दिया।

गुरुवार को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि ‘फ्रेडी’ (Freddy) की शूटिंग पूरी हो गई। जिसके बाद फैन्स हैरान रह गए कि फिल्म की शूटिंग इतनी जल्दी कैसे पूरी हो गई। फराह खान ने तो उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछ लिया, ‘आप फिल्मों की शूटिंग कितनी जल्दी खत्म कर रहे हो?’

Kartik Aaryan

कार्तिक ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘फ्रेडी की शूटिंग पूरी हुई। इस फिल्म में मैंने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो हमेशा मेरे साथ साये की तरह रहेगा। फिल्म फ्रेडी को अब आप सिनेमाघरों में देखेंगे।’

फिल्म में कार्तिक के अपोजिट अलाया नजर आने वाली है। फिल्म को शशांक घोष ने निर्देशित किया है। कार्तिक ने इस फिल्म के लिए ‘ऑल वर्क एंड नो प्ले’ का मोटो अपनाया था। दोनों एक्टरों ने पहले शेड्यूल के लिए महाबलेश्वर में शूटिंग की थी और फिर, मुंबई लौटने के बाद दूसरा शेड्यूल तुरंत शुरू कर दिया था। 

बता दें कि कार्तिक भुल भुलैया 2 और फ्रेडी के अलावा धमाका फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – एक बार फिर से डबल रोल में दिखेंगे शाहरुख खान!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें