होम बॉलीवुड टाइगर 3 में जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगी कैटरीना कैफ, ली महीनों...

टाइगर 3 में जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगी कैटरीना कैफ, ली महीनों की ट्रेनिंग

403
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्मों का इंतजार फैन्स को बड़ी बेसब्री से रहती है। बता दें कि वह इन दिनों सलमान खान के साथ रूस में ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। 

रूस में फिल्म की शूटिंग छह हफ्तों तक चलेगी। फिर क्रू और कास्ट की पूरी टीम तुर्की और यूरोप के विभिन्न देशों के लिए रवाना होगी। बताया जा रहा है फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी काफी एक्शन में दिखेंगी और उनके इस अवतार को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।

Katrina Kaif

खबर है कि कैट फिल्म में पहले कभी न देखे गए स्टंट सीन्स को शूट कर रही हैं। इसके लिए पहले उन्होंने कुछ महीनों की ट्रेनिंग भी ली। टाइगर 3, ‘टाइगर’  फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे मनीष शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले 2012 में टाइगर और 2017 में एक था टाइगर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था।

फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अलावा कैट  प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी दिखाई देंगी। इसके साथ ही, वह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार होंगे, जो फिल्म में एक एटीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – अपनी गैंग के साथ मस्ती करती नजर आईं करीना कपूर, फोटो वायर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें