होम बॉलीवुड गणपत में टाइगर के साथ दमदार एक्शन में नजर आएंगी कृति सेनन,...

गणपत में टाइगर के साथ दमदार एक्शन में नजर आएंगी कृति सेनन, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

495
0
Kriti Sanon

फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) की ‘मिमी’ हाल ही में रिलीज हुई। मदर सेरोगेसी पर आधारित उनकी यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई।

इसी बीच, कृति अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं।

बताया जा रहा है कि कृति सेनन (Kriti Sanon) इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगी। फिल्म में उनका नाम जस्सी है। 

बता दें कि कृति और टाइगर श्रॉफ ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत एक साथ ‘हीरोपंती’ से की थी। इसके बाद, वह दोबारा गणपत में स्क्रीन शेयर करेंगे। इसे लेकर कृति ने बताया कि गणपत की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी और इस एक्शन थ्रिलर को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

Kriti Sanon

उन्होंने बताया कि इस फिल्म में टाइगर एक बॉक्सर बने हैं और फिल्म की कहानी बॉक्सिंग रिंग पर आधारित है।

बता दें कि गणपत फिल्म को विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता जैकी भगनानी हैं।

कृति ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे और वरूण धवन के साथ भेड़िया फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा, वह ‘हम दो हमारे दो’ की भी शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट में ऋचा चड्ढा की एंट्री

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें