होम बॉलीवुड रिलीज होते ही छाया हिना और अंगद बेदी का गाना ‘मैं भी...

रिलीज होते ही छाया हिना और अंगद बेदी का गाना ‘मैं भी बर्बाद’

502
0

मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल और खूबसूरती से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। वह जल्द ही अंगद बेदी के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं। इस गाने का नाम है ‘मैं भी बर्बाद’ (Main Bhi Barbaad)। 

सारेगामा म्यूजिक ने गुरुवार को ‘मैं भी बर्बाद’ (Main Bhi Barbaad) गाने को रिलीज कर दिया है। गाने में हिना खान और अंगद बेदी की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है और कुछ ही घंटे में गाने को यूट्यूब पर ढाई लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 

Main Bhi Barbaad

गाने में हिना को पहली बार नोज रिंग पहने देखा जा सकता है और उनकी स्मोकी आँखें हर किसी को दीवाना बना रही है। 

गाने को लेकर हिना कहती हैं, “मैं भी बर्बाद’ एक यूनिक प्रोजेक्ट है। मेरे फैंस ने मुझे कई तरह के रोल में देखा है, लेकिन इसमें मेरा किरदार सबसे हटके हैं। मेरा मानना है कि एक कलाकार के रूप में मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपने किरदार में ढल जाऊं। यदि स्क्रिप्ट मुझसे बोल्ड या बदमाश का रोल करने के लिए कहता है, तो मैं वैसा ही रोल करूंगी।’

बता दें कि गाने को यासीर देसाई ने आवाज दी है। वहीं, म्यूजिक गौरव दासगुप्ता का है। गाने को आदित्य दत्त ने निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें – शाहरुख की लाडली सुहाना ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की मिरर सेल्फी, फैन्स हुए फिदा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें