होम बॉलीवुड 29 साल के हुए मनजीत सिंह, फिल्मों में करना चाहते हैं रोमांटिक...

29 साल के हुए मनजीत सिंह, फिल्मों में करना चाहते हैं रोमांटिक सीन

428
0
manjot singh

हिन्दी फिल्म अभिनेता मनजोत सिंह (Manjot Singh) का आज 29वां जन्मदिन है। उनका जन्म 7 जुलाई 1992 को दिल्ली में हुआ था। मनजोत शुरू से ही एक एक्टर बनना चाहते थे और 2008 में, महज 16 साल की उम्र में उनका यह सपना पूरा भी हुआ।

बता दें कि मनजोत सिंह (Manjot Singh) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत ‘ओये लकी ! लकी ओये !’ फिल्म के जरिए की। दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके अलावा अभय देओल, ऋचा चड्ढा, परेश रावल और नीतू चंद्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी थे। 

फिल्म में मनजोत ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल दिखाई और फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड अपने नाम किया।

Manjot Singh

इसके बाद, उन्होंने फुकरे, उड़ान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, अजहर और फुकरे रिटर्न्‍स जैसे कई हिट फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। 

अपने अभी तक के सफर को लेकर मनजीत कहते हैं कि उन्हें जितने मौके मिले हैं, उससे वह काफी खुश हैं। वह जानते हैं कि लोग उन्हें स्क्रीन पर क्यूट और फनी अंदाज के कारण पसंद करते हैं, लेकिन अब वह फिल्मों में रोमांटिक सीन करना चाहते हैं।

बता दें कि मनजोत जल्द ही ‘चुत्जपा’ वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं, जो आगामी 23 जुलाई को रिलीज होगी। इस सीरीज में डिजिटल दुनिया के डार्क साइड को दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे हिन्दी सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें