हिन्दी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में शुमार मनोज बाजपेयी शनिवार को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि मनोज ने एक शानदार एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास पहचान बनाई है। 

उनका जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के नरकटियागंज में हुआ था। बचपन से उनका सपना अभिनेता बनने का था। इसी सपने के साथ 17 की उम्र में वह अपने गांव नारकाटिया से दिल्ली शिफ्ट हो गये। कॉलेज के दिनों में मनोज ने थियेटर करना शुरू कर दिया था।

यहाँ उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने के लिए उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी। बावजूद इसके उन्हें एडमिशन नहीं मिला। तीन बार कोशिश करने के बावजूद वब रिजेक्ट हो गए। 

इससे उन्हें गहरा सदमा लगा। उन्होंने एक बार तो अपनी जान देने की भी कोशिश की, लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें समझाया। इसके बाद उन्होंने बैरी ड्रामा स्कूल में बैरी जॉन के साथ थियेटर किए। बैरी जॉन मशहूर थिएटर निर्देशक व अध्यापक हैं। उनसे प्रेरणा मिलने के बाद, मनोज ने फिर से कोशिश की और सफल हो गए।

पिछला लेखईशा कोपिकर ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा
अगला लेखअलग हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here