होम बॉलीवुड मनोज बाजपेयी के पिता की हालत गंभीर, शूटिंग छोड़ दिल्ली पहुंचे एक्टर

मनोज बाजपेयी के पिता की हालत गंभीर, शूटिंग छोड़ दिल्ली पहुंचे एक्टर

473
0

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) आर के बाजपेयी की तबियत काफी खराब है और उन्हें दिल्ली के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत अभी भी काफी गंभीर बनी हुई है। 

बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों केरल में अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन पिता की खबर मिलते ही वह तुरंत दिल्ली आ गए। 

Manoj

उनके पिता की उम्र 83 साल है और इससे पहले जून में भी उनकी तबियत अचानक खराब हो गई थी। उस वक्त फ्लाइट न पकड़ पाने के कारण मनोज कार से मुंबई से बिहार के बेतिया पहुँचे थे। 

मनोज अपने माता-पिता के काफी क्लोज हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पिता को महान फिल्म अभिनेता मनोज कुमार काफी पसंद थे। इसलिए उन्होंने उनका नाम भी मनोज ही रखा। साथ ही, कुछ साल पहले उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया कि उनके पिता काफी बढ़िया मटन बनाते हैं। 

काम की बात करें तो मनोज हाल ही में फैमिली मैन 2 और डायल 100 में नजर आए थे, जिसे लोगों का जबरदस्त प्यार मिला है। वह जल्द ही मुगल रोड, राख और कैम्पस जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – प्रभास के बढ़ते वजन के कारण ‘आदिपुरुष’ के निर्माता परेशान, चेकअप के लिए भेजेंगे यूके

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें