होम बॉलीवुड मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा को हुआ कोरोना, लोगों से की नियमों...

मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा को हुआ कोरोना, लोगों से की नियमों को मानने की अपील

481
0
COVID-19

देश में कोरोना (COVID-19) के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और सिनेमा जगत की कई हस्तियाँ इसके चपेट में आ रही हैं। बीते दिनों मनोज बाजपेयी कोरोनाम वायरस से पीड़ित हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। लेकिन, अब खबर है कि उनकी पत्नी नेहा भी इसकी चपेट में आ चुकी हैं। 

इसी को देखते हुए मनोज बाजपेयी ने एक वर्चुअल इवेंट लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज वह कोरोना से इसलिए पीड़ित हैं, क्योंकि उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया। 

COVID-19

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रोडक्शन हाउस को भी सुनिश्चित करना चाहिए कि शूटिंग के दौरान हर कोई कोविड-19 (COVID-19) नियमों का पालन करे। 

बता दें कि पिछले दिनों हिन्दी सिनेमा की कई हस्तियाँ कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सतीश कौशिक जैसे कई नाम शामिल हैं।

कोरोना से पीड़ित होने से पहले मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग में व्यस्त थे। इस थ्रिलर फिल्म में उनके अपोजिट शहाना गोस्वामी हैं।

यह भी पढ़ें – हीरोपंती 2 को लेकर काफी उत्साहित है टाइगर, जल्द शुरू होगी शूटिंग

यह भी पढ़ें – आलिया ने बिकनी में किया फोटोशूट, लोगों ने कहा ‘जलपरी’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें