बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय का मानना है कि भगवद गीता (Bhagwad Geeta) में जिंदगी के हर सवाल का जवाब है और इसे पूरे देश के स्कूल के सिलेबस में शामिल करना चाहिए।
मीडिया से बातचीत में मौनी राय ने बताया, “मैंने बचपन में भगवद गीता (Bhagwad Geeta) का सार पढ़ा था। लेकिन, मैं इसे वर्षों तक समझ नहीं पाई। मेरी एक दोस्त ने इसे पढ़ना शुरू किया और लॉकडाउन से पहले मैं उनके पास गई थी।”

उन्होंने आगे बताया, “अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण, मैं ज्यादा क्लास अटैंड नहीं कर पाई। लेकिन, इससे मुझे काफी फर्क नजर आया। मुझे लगते है कि इसे स्कूल सिलेबस का हिस्सा होना चाहिए। मेरा मानना है कि यह एक धार्मिक किताब से बढ़ कर है। इसमें जिंदगी के हर सवाल का जवाब है।”
बता दें कि मौनी ने अपने कैरियर में ‘गोल्ड’, ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’, ‘मेड इन चाइना’, ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है। वह जल्द ही, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे होंगे।
बताया जा रहे है कि वह दुबई में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से जल्द शादी रचाने वाली हैं।
यह भी पढ़ें – मिलिंद सोमन ने पत्नी के साथ किया लिपलॉक फोटोशूट, वायरल
 
                