बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) का पॉर्नोग्राफी मामला (Pornography Case) इन दिनों काफी चर्चा में है। पिछले दिनों इस मामले में उन्हें मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में काफी तेजी से जांच में जुटी हुई है। इस बीच खबर आ रही है की क्राइम ब्रांच की टीम ने कुंद्रा के दो बैंक अकाउंट को जब्त कर लिया है ।

भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने कहा कि पोर्नोग्राफी रैकेट मामले के संबंध में मुंबई अपराध शाखा (Mumbai Crime Branch) ने रविवार को कानपुर में व्यवसायी और अभिनेता शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के दो स्टेट बैंक खातों को जब्त करने का निर्देश दिया था। अधिकारियों ने कहा कि इन दोनों बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा किए गए थे। 

Mumbai

रविवार को बैंक खातों को सीज करने के बाद कुंद्रा से जुड़ा एक और मामला सामने आया। सूत्रों ने बताया कि अरविंद श्रीवास्तव राज कुंद्रा की प्रोडक्शन कंपनी चलाते थे और पैसा अरविंद श्रीवास्तव की पत्नी हर्षिता को ट्रांसफर किया जा रहा था।

अरविंद के पिता एनपी श्रीवास्तव ने कहा, ”अरविंद पिछले दो साल से घर नहीं आया है और वह घर के खर्चे के नाम पर समय-समय पर पैसे भेजता रहता है।” एनपी श्रीवास्तव ने कहा कि फरवरी 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अरविंद के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था।

हालांकि, अरविंद के पिता ने कहा कि उन्हें अरविंद के काम या हर्षिता के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर होने के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

बता दें कि पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में राज कुंद्रा के चार कर्मचारियों ने उनके खिलाफ गवाह बनने के एक दिन बाद ये मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें – नोरा फतेही ने फैंस को सिखाया ज़ालिमा कोका कोला हुक स्टेप, गणेश आचार्य और गोविंदा को भी खूब नचाया, देखें Video

पिछला लेखनोरा फतेही ने फैंस को सिखाया ज़ालिमा कोका कोला हुक स्टेप, गणेश आचार्य और गोविंदा को भी खूब नचाया, देखें Video
अगला लेखआयुष्मान खुराना ने की दिग्गज एक्ट्रेस सविता बजाज की आर्थिक मदद

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here