अभिनेता जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) फिल्म ने रिलीज होते ही, सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है और रिलीज के पहले दिन ही इसकी कुल कमाई ढाई करोड़ रुपए रही, जिसे आज की परिस्थितियों को देखते हुए काफी अच्छा कहा जा सकता है।
हालांकि, अभी देश के कई हिस्सों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जिसके कारण ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) की कमाई पर असर हुआ है, नहीं तो बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन और बेहतर होता। बता दें कि इस फिल्म को देश के 2100 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
‘मुंबई सागा’ फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता हैं, फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा काजल अग्रवाल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, रोनित रॉय, गुलशन ग्रोवर और अमोल गुप्ते जैसे कई कलाकार है।
फिल्म को करीब 60 करोड़ की लागत से बनाया गया है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन और बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें – साउथ सुपरस्टार नितिन और कीर्ति की अपकमिंग फिल्म ‘रंग दे’ का ट्रेलर रिलीज, मिल रहा दर्शकों का प्यार
यह भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन मिला FIAF Award 2021, बने पहले भारतीय