होम बॉलीवुड नीलकमल की शूटिंग के दौरान राज कुमार ने नकली गहने पहनने से...

नीलकमल की शूटिंग के दौरान राज कुमार ने नकली गहने पहनने से कर दिया था मना, बंद हो गई थी शूटिंग

618
0
Neel Kamal

‘नीलकमल’ (Neel Kamal) हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म राज कुमार, वहीदा रहमान, मनोज कुमार और बलराज साहनी जैसे कई सितारों से सजी थी। 

इस फिल्म का गाना ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ आज भी शादी के मौके पर खूब बजाई जताई है। इसके अलावा फिल्म के ‘आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार’, ‘मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं।

बता दें कि 1968 में आई ‘नीलकमल’ (Neel Kamal) फिल्म को राम माहेश्वरी द्वारा निर्देशित किया गया था। यह फिल्म एक ऐसी लड़की के जीवन पर आधारित है, जो नींद में चलती है और इसका वास्ता उसके पूर्व जन्म से है।

इस फिल्म में महान अभिनेता राज कुमार एक मूर्तिकार के रूप में नजर आए थे, जबकि वहीदा रहमान ने डबल रोल अदा किया था।

Neel Kamal

आज हम आपको इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक कहानी बताने जा रहे हैं। दरअसल, एक सीन की शूटिंग के लिए राज कुमार को कुछ आभूषण पहनने थे। लेकिन, हमेशा अपनी शर्तों पर फिल्मों में काम करने के लिए जाने जानें वाले राज कपूर का गुस्सा उस समय काफी बढ़ गया, जब उन्होंने देखा कि आभूषण नकली हैं।

इसके बाद, उन्होंने फिल्म निर्माताओं को सीधे तौर पर कह दिया कि यदि वह पहनेंगे तो असली आभूषण, नहीं तो फिल्म की शूटिंंग छोड़ देंगे।

उनकी इस मांग के आगे किसी की नहीं चली और असली आभूषण आने तक फिल्म की शूटिंग बंद रही। 

बता दें कि अपने जबरदस्त एक्टिंग स्किल और अडियल अंदाज के कारण, राज कुमार करोड़ों दिलों पर राज करते थे। वह 1940 के दशक में पुलिस विभाग काम करते थे। 

उन्होंने 1952 में ‘रंगीली’ फिल्म के जरिए अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की और अपने जीवन बुलन्दी, तिरंगा, सौदागर जैसी कई एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं।

यह भी पढ़ें – शुरू हुई तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर की शूटिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की PHOTO

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें