फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े अभिनेताओं के वकील रह चुके अशोक सरावगी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर ‘न्याय: द जस्टिस’ (Nyay: The Justice) नाम से एक फिल्म बना रहे हैं। बता दें कि अशोक वह वकील हैं, जिनकी शिकायत के बाद एनसीबी हरकत में आई थी।

बता दें कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर श्रुति मोदी की मौत के केस को भी देख रहे हैं और इस पूरे मामले को समझने के बाद, उन्होंने इस पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया।

बता दें कि अशोक सरावगी का मानना है कि  सुशांत की मौत न सिर्फ संदेहास्पद रही है बल्कि उनकी मौत एक षडयंत्र का हिस्सा है और उन्हें मारा गया है।

Nyay: The Justice

अशोक सरावगी का यह भी मानना है कि सुशांत को एक साजिश के तहत ड्रग्स की लत लगाई गयी थी और ऐसी हालत में उनकी मौत को सामान्य नहीं माना जा सकता है। मनीष मिश्रा नामक एक शख्स ने ‘न्याय : द जस्टिस’ (Nyay: The Justice) के खिलाफ निचली कोर्ट में एक मामला दायर किया था, लेकिन कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के बाद में यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में गया, जहाँ मामले पर जल्द फैसला आएगा।

इस फिल्म को सत्य घटना पर आधारित फिल्म के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है और फिल्म में किरदारों के नाम असली ‌नहीं हैं। फिल्म में जुबेर के. खान सुशांत के रोल में, तो श्रेया शुक्ला रिया चक्रवर्ती के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में सुधा चंद्रन, शक्ति कपूर, असरानी, किरण कुमार, रजा मुराद,‌ मिलिंद गुणाजी और अरुण बख्शी भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

‘न्याय द जस्टिस’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस‌ वक्त फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन‌ का काम चल रहा है। आधिकारिक तौर पर इस फिल्म को अशोक सरावगी की पत्नी सरला ए. सरावगी बना रही हैं, जबकि दिलीप गुलाटी इसके निर्देशक हैं। बता दें कि इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दो‌ और फिल्में बनाने का ऐलान हो चुका है।

यह भी पढ़ें – महानायक Amitabh Bachchan की तबीयत बिगड़ी, जल्द होगी सर्जरी

पिछला लेखमहानायक Amitabh Bachchan की तबीयत बिगड़ी, जल्द होगी सर्जरी
अगला लेखटीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने लेटेस्ट फोटोशूट से धड़काया लोगों का दिल, देखें फोटो

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here