होम बॉलीवुड वैसी फिल्में करना चाहती हूँ, जिसमें महिलाओं का किरदार मजबूत हो: पाओली...

वैसी फिल्में करना चाहती हूँ, जिसमें महिलाओं का किरदार मजबूत हो: पाओली दाम

652
0
Paoli Dam

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री पाओली दाम (Paoli Dam) जल्द ही मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘रात बाकी है’ (Raat Baaki Hai) में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। 

यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। आगामी 16 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म में पाओली वासुकी नाम की एक महिला के किरदार में होगी। 

बता दें कि 2020 में आई फिल्म बुलबुल में भी पाओली दमदार रोल में दिखी थीं और लोगों द्वारा उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।

अपनी एक्टिंग को लेकर पाओली दाम (Paoli Dam) कहती हैं कि वह फिल्मों में हमेशा महिलाओं के नजरिए को सामने रखना चाहती हैं।

Paoli Dam

उन्होंने बताया कि वह हमेशा से यही करना चाहती थीं, लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत और संघर्ष करनी पड़ी। वह कहती हैं मेनस्ट्रीम की फिल्मों में आपकी एक्टिंग काफी सीमित होती है और आप एक तरह से ही सोचते हैं। लेकिन, वह ऐसी फिल्में करना चाहती थीं, जिसमें महिला केन्द्रित हों और वह डिसिजन मेकर्स हों।

बता दें कि पाउली दाम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2006 में बंगाली फिल्म तीन यारी कथा से की। लेकिन, उन्हें वास्तविक पहचान नक्सल आंदोलन पर आधारित फिल्म कालबेला से मिली, जिसे गौतम घोष ने निर्देशित किया था।

रात बाकी है फिल्म में उनके साथ अनूप सोनी और राहुल देव जैसे कलाकार भी होंगे।

यह भी पढ़ें – साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘आराट्टू’ का धमाकेदार टीजर जारी, यहाँ देखें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें