होम बॉलीवुड कोटा में अमीषा के कार्यक्रम के दौरान हुआ जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी...

कोटा में अमीषा के कार्यक्रम के दौरान हुआ जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

497
0

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) बुधवार को कोटा में एक कार्यक्रम में थीं। लेकिन इस दौरान वहाँ हंगामा हो गया और पुलिस बुलाना पड़ा। बताया जा रहा है कि अमीषा कार्यक्रम में एक घंटे के लिए पहुँची थीं, लेकिन वह आधे घंटे में ही मंच से उतर गईं, जिसके बाद वहाँ काफी हंगामा हो गया और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक्ट्रेस को दूसरी कार से होटल पहुँचाया।

बताया जा रहा है कि अमीषा पटेल (Amisha Patel) शहर के यूआईटी ऑडोटोरियम में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शिरकत करने पहुँची थी। लेकिन तय समय से पहले लौटने के कारण आयोजकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। 

आयोजकों के अनुसार उन्होंने एक्ट्रेस के साथ फोटो सेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी। लेकिन समय से पहले स्टेज छोड़ देने के कारण फोटो सेशन नहीं हो पाया। जिसके बाद हंगामा बढ़ गया।

यह भी पढ़ें – प्लेन में देसी अवतार में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें