होम बॉलीवुड प्रभास के 25वीं फिल्म ‘स्पिरिट’ का ऐलान, ये दिग्गज बना रहे फिल्म

प्रभास के 25वीं फिल्म ‘स्पिरिट’ का ऐलान, ये दिग्गज बना रहे फिल्म

454
0

साउथ मेगास्टार प्रभास (Prabhas) ने अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘स्पिरिट’ का ऐलान कर दिया है। यह उनकी 25वीं फिल्म होगी। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म को टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।

हालांकि, अभी तक फिल्म की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, जापानी, चीनी और कोरियाई भाषा के साथ पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म को लेकर प्रभास (Prabhas) काफी उत्साहित हैं और कहते हैं, ‘यह मेरी 25वीं फिल्म है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। फिल्म की कहानी काफी मजेदार है। भूषण कुमार के साथ काम करना, काफी सुकून भरा है। वह इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। मुझे फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार है।’

बता दें कि इस फिल्म के अलावा प्रभास जल्द ही आदिपुरुष, राधे श्याम और सालार जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – क्या फिल्मों में काम करने वाले हैं धोनी? खुद ही दिया जवाब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें