होम बॉलीवुड भोपाल में आश्रम 3 के सेट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने...

भोपाल में आश्रम 3 के सेट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, प्रकाश झा ने मामला दर्ज करने से किया इंकार

446
0

एमएक्स प्लेयर पर आने वाली लोकप्रिय सीरीज आश्रम 3 (Ashram 3) को लेकर इन दिनों काफी विवाद मचा हुआ है। इस सीरीज को प्रकाश झा बना रहे हैं। सीरीज की शूटिंग इन दिनों भोपाल में चल रही है।

बताया जा रहा है कि रविवार को आश्रम 3 (Ashram 3) के सेट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ की। वहीं, रास्ते पर गाड़ियों को रोक कर भी हंगामा किया, जिसके बाद घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।

बताया जा रहा है कि सीरीज की शूटिंग पुरानी जेल (अरेरा हिल्स) में चल रही थी। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहाँ पहुँच गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी गई।

लेकिन, प्रकाश झा ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया है। बजरंग दल का आरोप है कि इस सीरीज के जरिए हिन्दू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और सीरीज का नाम जल्द से जल्द बदला जाए। 

वहीं, पुलिस ने कहा है कि उपद्रवियों को परिसर से बाहर कर दिया गया है और लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुँचाया गया है। मामला दर्ज करने के बाद उन पर कार्रवाई होगी। सुरक्षा के बीच शूटिंग जारी रहेगी। घटना के बाद पुलिस ने एक्टर बॉबी देओल और प्रकाश झा से मामले की पूरी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें – जल्द ही बंद हो रहा है ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: नई कहानी’ शो, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें