होम बॉलीवुड जल्द ही रिलीज होने वाली है राहुल देव की मिस्ट्री थ्रिलर ‘रात...

जल्द ही रिलीज होने वाली है राहुल देव की मिस्ट्री थ्रिलर ‘रात बाकी है’, दिखेंगे पुलिस वाले के रोल में

605
0
Raat Baaki Hai

अभिनेता राहुल देव जल्द ही जी 5 की मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज ‘रात बाकी है’ (Raat Baaki Hai) में एक पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखने वाले हैं। अविनाश दास द्वारा डायरेक्टेड यह सीरीज 16 अप्रैल को रिलीज होगी।

इस सीरीज में राहुल देव के अलावा अनूप सोनी, पाओली दाम और दीपानीता शर्मा जैसे कलाकार भी बड़ी भूमिकाओं में दिखेंगे।

‘रात बाकी है’ (Raat Baaki Hai) सीरीज को लेकर राहुल देव ने मीडिया को बताया कि इसमें वह एक एसपी की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक खूनी की तलाश में कई मोड़ पर खड़ा होता है।

Raat Baaki Hai

बता दें कि पहले यह सीरीज 20 नवम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ सीन्स को मुंबई में शूट करना था और उस वक्त कोरोना महामारी के कारण हालात इतने खराब थे कि शूटिंग पूरी नहीं हो पाई। जिस वजह से सीरीज की रिलीज को आगे टालना पड़ा।

राहुल देव कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि सीरीज अब रिलीज हो रही है। इस सीरीज को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे ‘कोर्ट’ के अभिनेता वीरा सतिदर, कोविड-19 से गई जान

यह भी पढ़ें – लीगेसी वेब सीरीज में पहली बार देखने को मिलेगी रवीना टंडन-अक्षय खन्ना की दमदार जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें